रिपोर्ट योगेश एन मिश्रा
सूरत, गुजरात। जिले के बारडोली तहसील के वराडगांव की सीमा में गन्ने के खेत के किनारे आम के पड़े के साथ रायमगांव के 24 वर्षीय युवक ने टीम्बा गांव की प्रेमिका के साथ आत्महत्या कर लिया। दुपट्टा से गले में फंदा लगानेवाले युवक की मौत हुई जबकि जूट की रस्सी टुटने से प्रेमिका बच गई। प्रेमिका को बेहोश हालत में सूरत की स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रायम गांव स्थित नवा फलिया में विशाल राजुभाई हलपति (उ.24) अपनी मां स्मिता और पिता राजू भंगडभाई हलपति के साथ रहते थे। विशाल हलपति को कामरेज तहसील के टीम्बा गांव में रहनेवाली सोनल राजुभाई राठौड़ के साथ पिछले दो-तीन महीने से प्रेम संबंध था। सोनल अपने भाई-बहन के साथ रहती है। पांच दिन पहले सोनल अपने घर से किसी को कुछ कहे बिना कहीं चली गई और भाई-बहन उसकी खोजबीन करने लगे। दूसरी तरफ रायमा गांव से विशाल हलपति 17 जून 2020 को किसी को कुछ कहे बिना घर से कहीं चला गया था। परिवारवाले लगातार 3 दिन से विशाल की खोजबीन कर रहे थे।
इस दौरान शुक्रवार की रात 8 बजे वराडगांव के राहुल नामक युवक ने सरपंच को सूचित किया कि नानजी नाथुभाई पटेल के गन्ने के खेत के पास आम के वृक्ष की डाली पर एक युवक ने फांसी लगा लिया है। इस संबंध में बारडोरी पुलिस को सूचित किया गया। जिससे पुलिस और गांववाले स्थल पर पहुंच गए। वहां देखा तो विशाल हलपति ओढ़णी से गले में फंदा लगी हालत में मिला और सोनल राठौड़ ने गले में फांसी लगाने के लिए जूट की रस्सी का प्रयोग की थी जो टुट जाने से बेहोश हालत में नीचे गिर गई। इस प्रकार इस प्रेम कहानी का करुण अंत आ गया।
सोनल राठौड़ को तुरंत बारडोली सरकारी दवाखाने ले जाने पर अधिक उपचार हेतु स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बारडोली पुलिस ने मृतक विशाल की मां रमिलाबेन की शिकायत लेकर दुर्घटना में मौत का अपराध दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.