सोमवार, 29 जून 2020

योजनाओं के अभाव में झूजते पात्र लोग

जाको राखै साईंया मार सकै ना कोय


कच्चे मकान पर गिरा बड़ा सा पेड़


बाल बाल बचा 7 लोगों का परिवार


जरूरत मंदों को आवास देने की मुंह चिढ़ाती योजना


अझुवा कौशाम्बी। एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ प्रकृति का कहर जरूरत मंदों गरीबों आम और खास पर कहर बन कर टूट रहा है! बीती रात नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती निवासी शरीफ पुत्र लल्लू के कच्चे घर के ऊपर  एक विशालकाय यूकेलिप्टस का बृक्ष गिर गया झोपड़ पट्टी डालकर रह रहे शरीफ का  परिवार जिनमे 4 पुत्रियां और 2 पुत्र पति और पत्नी दबने से बाल बाल बच गए। हलांकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबको आवास की नगर पंचायत अझुवा में जोर शोर से चलाई गई थी फिर क्या वजह रही कि शरीफ और उसके पात्र परिवार में किसी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही दिया गया!


सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत अझुवा में जिम्मेदारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की है  अपात्रों को आवास का लाभ देकर महत्वाकांक्षी योजना की  धज्जियां उड़ाई गयी हैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल समेत कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से उठाया गया किंतु कोई जांच नही हुई! बड़ा सवाल यही की तेज तर्रार जिलाधिकारी क्या इसकी जांच कराएंगे?


सन्तलाल मौर्य 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...