मंगलवार, 23 जून 2020

विश्व हिंदू,बजरंग दल का तूफानी दौरा

विश्व हिंदू परिषद बंजरग दल गाजियाबाद जिले की पूरी टीम का तूफानी दौरा 

 

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद की जिला गाजियाबाद की टीम ने मोदी नगर की आदर्श नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया एवं पीड़ित पक्ष से बात की  गई जिसमें यह चीज उभरकर सामने आई की दूसरी गली में एक विवादित रास्ता दिवार है जहां से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा हिन्दुओं को परेशान करके वापस उसी चोर रास्ते से भागा जाता है इस रास्ते को बंद करवाने के लिए माननीय विधायक महोदय मंजू शिवाच जी से मुलाकात हुई। जिसमें उन्होंने हमें आश्वासन दिया की वे विवादित हिस्से का पुनर्निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा । जिसमें दुसरे पक्ष के भी लोग वहां मौजूद थे उन्होंने भी इच्छा जताई के ये विवादित रास्ता जल्द से जल्द बन्द हो इस बैठक में पीड़ित पक्ष के साथ साथ भाजपा पार्षद ललित त्यागी जी ,विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष भोपाल प्रधान जी, जिला मंत्री शशिकांत कौशिक जी , जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह, विभाग संयोजक नीरज मावी जी, जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत जी, नगर मंत्री अनुराग शर्मा, नगर सह मंत्री अंकित कुमार एवं हिमांशु गर्ग जी, गौ रक्षा प्रमुख ललित कौशिक जी, गौरव जी, एवम् समस्त मुरादनगर टीम भी उपस्थित रहीं व हिन्दू युवा वाहिनी से नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा जी, उपाध्यक्ष अभिषेक जांगिड़ जी, ललित कुमार, अमित बाला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...