मंगलवार, 23 जून 2020

विधायक सहित 24 संक्रमित मिले

धौलपुर। राजस्थान में कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। जयपुर, जोधपुर के बाद भरतपुर और अब इससे सटा धौलपुर जिला भी कोरोना का नया डेस्टिनेशन बन गया है। सोमवार को धौलपुर के बाड़ी कस्बे में कोराना का विस्फोट हुआ। यहां एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 18 लोग तो स्थानीय कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के परिवार से हैं। विधायक के परिवार में 4 पॉजिटिव मरीज पहले पाये जा चुके हैं। उनके परिवार में अब तक कुल 22 पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं। बाड़ी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 130 पर जा पहुंची है।


बाड़ी में हुए कोरोना विस्फोट के बाद जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा बाड़ी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि विधायक की पत्नी समेत उनके परिवार में 18 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके परिवार में 4 पॉजिटिव पहले सामने आ चुके हैं। प्रशासन ऐहतियात के सभी जरूरी कदम उठा रहा है। धौलपुर में अब तक कुल 440 पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं। चिकित्सा विभाग उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया है। चिकित्सकों की टीम घर पर ही उनका उपचार शुरू कर दिया है।


विधायक के परिवार में यूं हुई शुरुआत


गत 14 जून को विधायक मलिंगा का भतीजा कोविड पॉजिटिव पाया गया था। वह बाड़ी के सरकारी डिस्पेंसरी में मेल नर्स है. वहां से वह संक्रमित हो गया। इस पर चिकित्सा विभाग ने मलिंगा के परिवार के कुछ लोगों के सेम्पल लिए तो एक भाई और उसके दो बच्चे भी संक्रमित निकले, लेकिन स्वयं विधायक सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई। परिवार में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 20 जून को पूरे परिवार के कोविड सेम्पल एकत्रित किए गए। उसकी सोमवार को रिपोर्ट आई तो 18 सदस्य पॉजिटिव पाये गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...