रविवार, 21 जून 2020

टिड्डी दल के लिए बुलाया फायर ब्रिगेड

कवर्धा।(धनसिंह मरकाम) पंडरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम चियाडाड़ में पहुंचा टिड्डी दल। ये टिड्डीया सामान्य टिड्डीयों की तुलना में काफी बड़े आकार के है।


ग्राम चियाडाड़ के लगभग 10 से 15 एकड़ जमीन पर टिड्डी फैले हुए थे । ये टिड्डीयां सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि पेड़ो पर भी बहुत सारे फैले हुए थे। पूरे टिड्डीयां पेड़ पर गुत्थी बनाकर छाए हुए थे। इन टिड्डी दल को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलवाया गया । फायर ब्रिगेड से कैमिकल का छिड़काव से कुछ टिड्डीयां मारे गए और कुछ टिड्डीयां फायार ब्रिगेड की आवाज सुनकर भाग गए।


नहीं लगता कि आसानी से खत्म हो जाएगा ये टिड्डी दल
ऐसे बिल्कुल नहीं लग रहा है कि ये टिड्डी दल आसानी से खत्म हो जाएगा, क्युकी लगातार ये टिड्डी दल अंडे दे कर अपनी संख्या को तेजी से बड़ा रही है । जितनी टिड्डीया कैमिकल से खत्म हो रही है , इतने ही अंडे से बाहर आ रहे है। अपनी प्रजाति लगातार बड़ा रही है।


यह कृषकों के लिए बहुत बड़ी समस्या है
जैसे ही ग्रामीणों में कृषि कार्य करने का समय आया इन टिड्डीयों ने प्रवेश कर लिया है।अगर इन टिड्डीयां पर नियंत्रण नहीं किया जा सका तो इस वर्ष कृषि कार्य अच्छे से नहीं हो पाएगा । ये टिड्डी दल पूरे फसल को बर्बाद कर देगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...