गोपीचंद सैनी
बागपत। ग्राम सिरसली थाना बिनौली जनपद बागपत के जंगल में बामनोली इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष होगी। रंग सावला है पहलवान है जिसके दाहिने हाथ पर अमरजीत तथा बाएं हाथ पर इंद्ररोता गुदा हुआ है। जिसके दाहिने हाथ पर के ऊपर फूल बना हुआ है। इसने टी-शर्ट और लोअर पहन रखी है। टी-शर्ट काली सफेद है तथा लोअर काले रंग की है। गले में लाल हुए काला धागा है और दाहिने पैर में भी काला धागा बधा है। अगर किसी थाने से संबंधित हो तो प्रभारी निरीक्षक बिनौली जनपद बागपत के सीयूजी नंबर 9454402962 व 8006405252 पर संपर्क करने की कृपा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.