मंगलवार, 9 जून 2020

तेज हुई पाक सेना की नापाक हरकतें

नई दिल्ली। लद्दाख सरहद पर चीन के साथ तनातनी के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतें भी तेज हो गई हैं। पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार तड़के सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इससे पहले केरन और रामपुर सेक्टर के बाद उरी में भी पाकिस्तान ने बेतहाशा गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जबरदस्त गोलाबारी की गई। सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की। इस फायरिंग का भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाब दिया। बीते दिनों में पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर तोड़ा है।


इससे पहले एलओसी के नजदीक बसा उरी एक बार फिर दहल उठा. एलओसी के उस पार से पाकिस्तानी सेना भारत के इस गांव पर अंधाधुंध गोलाबारी कर रही है. उन्हीं अनगिनत बारूदी गोलों में से एक जिंदा शेल मकान के पास गिर गया. सेना की बम डिस्पोसल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर इस शेल को खाली जगह पर सुरक्षित तरीके से उड़ा दिया.


उरी सेक्टर के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी अरसे बाद देखी जा रही है. एलओसी के उस पार से फायरिंग तो पहले भी होती थी, लेकिन इस बार पाकिस्तानी फौजें बेहद ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल कर रही हैं. भारत की ओर से इसका माकूल जवाब भी दिया जा रहा है, लेकिन इलाके के लोग बेहद दहशत में हैं.


उरी के अलावा केरन और रामपुर सेक्टर भी पाकिस्तानी फौज लगातार सीजफायर तोड़ रही है। इधर घाटी में भी आतंकी वारदातों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, उधर लद्दाख सरहद पर चीन की हलचल भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे माहौल में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की बेवजह गोलाबारी किसी बड़ी साजिश से ध्यान हटाने का शक पैदा कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...