मंगलवार, 23 जून 2020

तबादलाः चार जेलों के नए अधीक्षक बनें

चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों का तबादला, आशीष तिवारी लखनऊ जेल अधीक्षक बनाए गए

लखनऊ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को नैनी जेल भेजा गया

आरके जायसवाल कानपुर नगर के जेल अधीक्षक बनाए गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। लखनऊ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को नैनी जेल भेज दिया गया है। कानपुर नगर जेल अधीक्षक आशीष तिवारी लखनऊ जेल अधीक्षक बनाए गए हैं। वहीं, बाराबंकी के जेल अधीक्षक आरके जायसवाल कानपुर नगर के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं। हरिबक्श सिंह नैनी जेल से बाराबंकी जेल भेजे गए हैं। कुछ दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में हुए फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करने वाले प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया.उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।

इसके अलावा अनंत देव को एसएसपी-डीआईजी कानपुर से डीआईजी एसटीएफ बनाया गया, दिनेश कुमार को एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर, एस. चनप्पा को एसपी शाहजहांपुर से एसएसपी सहारनपुर, एस. आनंद को एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय से एसपी शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी हफ्ते योगी सरकार ने 1988 और 1989 बैच के यूपी कैडर के 21 आईएएस अफसरों को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन दिया। इनमें से 20 अधिकारी राज्य में और एक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...