मंगलवार, 9 जून 2020

स्विट्जरलैंड में 7 लाख का आंकड़ा पार

स्विट्जरलैंड। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को इस महामारी से संक्रमण का आंकड़ा 7 लाख के पार हो गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियां को चेतवानी देते हुए कहा है कि अब ये महामारी और बदतर होती जा रही है। डब्लूएचओ ने कहा है कि वायरस से दुनिया भर में हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं।


डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा,“हालांकि यूरोप में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन वैश्विक तौर पर ये खराब हो रहे हैं। पिछले 10 दिनों में से 9 दिन रोजाना 1 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए। रविवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के 136,000 नए केस रिपोर्ट किए गए। ये दुनियाभर में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।” उन्होंने आगे कहा कि इसमें से 75% केस 10 देशों में सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर देश अमेरिका और दक्षिण एशिया में हैं।उन्होंने कहा, “इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं। शोध से आए परिणामों में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं।”


महामारी के बीच अमेरिका में हो रहे हैं प्रदर्शन


अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से महामारी के बीच लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉ टेड्रोस ने लोगों से सावधानी के साथ प्रदर्शन की अपील की है। उन्होंने कहा कि WHO पूरी तरह से समानता और नस्लवाद के खिलाफ वैश्विक आंदोलन का समर्थन करता है।


उन्होंने कहा, “हम किसी भी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं। हम दुनियाभर में विरोध कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित रूप से ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जितना संभव हो, दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहें, अपने हाथों को साफ करें, खांसी आने पर फेस कवर करें और अगर आप प्रदर्शन करते हैं तो मास्क ज़रूर पहनें. लेकिन अगर आप बीमार हैं, तो प्लीज़ घर पर ही रहें।”


यूरोप के बाद अब अमेरिका बना गया है कोरोना वायरस का एपिसेंटर


WHO ने कहा कि पहले इस महामारी का एपिसेंटर यूरोप था, लेकिन अब अमेरिका कोरोना वायरस का एपिसेंटर बन गया है। सबसे ज्यादा केसों के मामले में दूसरे नंबर पर लैटिन अमेरिका का देश ब्राजील है, जहां कोरोना के सात लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद रूस, यूके और भारत हैं। रूस में कोरोना साढ़े चार लाख से ज्यादा केस हैं। वहीं यूनाइडेट किंगडन में कोरोना के 2.88 लाख और भारत में 2.56 लाख पार कर गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...