जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की प्रेरणा से डाबर इंडिया लिमिटेड ने सैंपलिंग वैन स्वास्थ्य विभाग को कराई उपलब्ध
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा से संबंधित वैन को किया रवाना,
प्रत्येक दिन 200 से ढाई सौ सेंपलिंग करने का कार्य होगा संपन
गौतम बुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में आज कोविड-19 को लेकर सीएसआर के माध्यम से डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक सेंपलिंग मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि जिला अधिकारी की प्रेरणा से संबंधित कंपनी के द्वारा मोबाइल सैंपलिंग वैन सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके द्वारा 200 से ढाई सौ सैंपलिंग तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए संपन्न किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड एवं जनपद के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा संबंधित मोबाइल बैन को रवाना किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव , डाबर इंडिया लिमिटेड सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग सुश्री मीनू फाके, बिजनस ऑन व्हील्स कंपनी के पुनीत आनंद मैनेजिंग डायरेक्टर, अजिमुथ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.