शुक्रवार, 26 जून 2020

सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। गुरुवार रात से जारी मुठभेड़ में अभी एक आतंकी का शव मिला है बाकियों की तलाश की जा रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। जून महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 35 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुकेहैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बीती रात त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। इसके अलावा 21 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...