सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर आने वालों की कोरोना से सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
वाराणसी। सावन महीना 6 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है। सावन माह में हर साल देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आते हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भी इसे देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश में फैले कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां सावन माह में कावरियों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्तों को कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ दर्शन करवाने की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन की ओर से परिसर में की जा रही है।
पांच जगहों पर लगेगी सेनिटाइजर मशीन
इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कोविड 19 से बचाव के साथ भक्तों को सुलभ दर्शन करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। दो से तीन जोन में भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। छह छह फिट की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक बार में पांच भक्त ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। परिसर में पांच जगहों पर हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाया जाएगा। श्रद्धालु हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में आ सकेंगे।
श्रद्धालुओं के आवगमन के लिए होंगे तीन मार्ग
मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि भक्तों के आवागमन के लिए तीन मार्ग निर्धारित किये गए हैं। पांचों पंडवा गेट से प्रवेश व निकास, ढुंढिराज गणेश द्वार से प्रवेश, गेट नंबर चार से होते हुए बद्रीनाथ गेट से प्रवेश व नंदफरिया गेट से भक्तों को निकास दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.