शनिवार, 13 जून 2020

शहीदः अंतिम संस्कार में पहुंचे नेता-मंत्री

मोटाहल्दू। भारतीय सेना की सिक्स कुमाऊँ रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात 38 वर्षीय यमुना प्रसाद पनेरू गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है उनके यहां अर्जुनपुर गोरापडाव स्तिथ आवाज में दुख प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। सिक्स कुमाऊं रेजीमेंट में सूबेदार यमुना प्रसाद कुशल पर्वतारोही थे, वह एवरेस्ट फतह करने वाले सिक्स कुमाऊं रेजिमेंट के पहले फौजी बने इसके अलावा उन्होंने कंचनजंगा, नंदा देवी, के 2 आदि हिम श्रृंखलाओं को आसानी से पार किया था।


उनके परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद यमुना प्रशाद का पार्थिव शरीर श्रीनगर से रवाना हो चुका है और देर शाम तक हल्द्वानी पहुंचने के आसार हैं, खराब मौसम के कारण यहां पहुंचने में काफी दिक्कतें आ रही है, संभवतः रविवार प्रातः उनका सैन्य सम्मान के साथ हल्द्वानी स्थित चित्रशाला घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के घर सांत्वना देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दिनेश खुल्बे के साथ पूर्व सैनिक व हल्द्वानी यूनिट से सैन्य अधिकारी पहुंचे। परिजनों ने यमुना के शहीद होने पर तो नाज किया लेकिन देश के लीडरों से पाकिस्तान को धूल चटाने को भी कहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...