शुक्रवार, 19 जून 2020

शामली में कोरोना विस्फोट, 13 नए संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। जनपद में आज कोरोना का बडा विस्फोट हुआ है। जहां कोरोना के चलते शामली जनपद के कस्बा कैराना की एक महिला की मौत का समाचार है, वहीं जनपद में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद के कस्बा कैराना की कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें मेरठ रैफर किया गया था, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है। उनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज 13 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से आठ पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के ही है, जबकि 5 नए केस है। प्रशासन द्वारा नए कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाईन किए जाने तथा उनके क्षेत्रों को सील कराए जाने की कार्यवाही कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...