नई दिल्ली। शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 865.18 अंक (2.58 फीसदी) नीचे 32867.19 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.77 फीसदी यानी 274 अंकों की गिरावट के साथ 9628 के स्तर पर खुला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल स्थानीय अर्थव्यवस्था में साढ़े छह फीसदी की मंदी की आशंका जताने से गुरुवार को वहाँ शेयर बाजारों में छह से सात प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसका असर एशियाई बाजारों पर आज दिखा।
गुरुवार को 33,538.37 अंक पर बंद होने वाला बीएसई का सेंसेक्स चौतरफा बिकवाली के बीच 1101.68 अंक लुढ़ककर 32,436.69 अंक पर खुला और खुलते ही 32,348.10 अंक तक टूट गया। बाद में इसकी गिरावट कुछ कम हुई और यह 792.45 अंक यानी 2.36 प्रतिशत की गिरावट में 32,745.92 अंक पर था। निफ्टी 351.05 अंक की गिरावट के साथ 9,544.95 अंक पर खुला और खुलते ही 9,544.35 अंक तक उतर गया। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों ने बाजार पर सबसे अधिक दबाव बनाया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर छह प्रतिशत से अधिक टूट गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.