गुरुवार, 18 जून 2020

सीएम-गृहमंत्री, उपराज्यपाल होंगे क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सत्येंद्र जैन के संपर्क में आए लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में कई नेताओं को क्वारनटीन करना पड़ सकता है, जिनमे दिल्ली के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और उपराज्यपाल सहित कई नेता शामिल होंगे |


गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल में गृह मंत्रालय की बैठक में हिस्सा लिया था, इस बैठक में वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक साथ कार में पहुंचे थे, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई अफसर मौजूद थे, ऐसे में या तो इन सभी हस्तियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा या फिर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना पड़ेगा, दरअसल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तबीयत बिगड़ने से पहले काफी सक्रिय थे, वो लगातार बैठकें ले रहे थे, वहीं मीडिया के साथ भी लगातार वो संपर्क में थे, ऐसे में सिर्फ नेता ही नहीं कई पत्रकारों और अन्य लोगों को आइसोलेट होना होगा। बरहाल 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में दाखिल हैं और ताजा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जल्द अस्पताल से छुट्टी की संभावना भी झीण हो गई है, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनका प्रतिनियोक्ता ढूढ़ना होगा जो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का प्रभार ले सके |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...