29 जून से पेट्रोल, डीजल के विरोध मे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
राणा ओबराय
हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा का दावा, 29 जून से पेट्रोल, डीजल के विरोध मे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
नारनोल। डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस 29 जून को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना देगी। यह बात हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शुक्रवार के रेवाड़ी रोड पर एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लॉकडाउन के चलते लोग बेरोजगार हो गए है। इस प्रकार गरीब आदमी से दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में राहत देना तो दूर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर किसान, ट्रांसपोर्टरों व आमजन की कमर तोड़ दी है। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है लेकिन सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। कुमारी शैलजा ने बढ़ती बेरोजगारी के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रदेश में पहले ही बेरोजगारी अधिक थी।
कांग्रेस शासन के दौरान हरियाणा में स्थापित उद्योग-धंधे पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। प्राइवेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। अब सरकारी नौकरियां भी सरकार नहीं दे रही है। नया रोजगार तो दूरी पुराने रोजगार भी जा रहे है। सरकार प्रतिदिन नए-नए फैसले लेकर युवाओं को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ग्रुप डी में ज्वाइनिंग करने वाले अगले पांच साल तक किसी अन्य भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते की शर्त को उनके अधिकारों पर हमला है। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.