अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)
गढमुक्तेश्वर/हापुड। थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार फुल फोर्म के साथ व्यापारियों को दे रहे निर्देश। हापुड एसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार एक्सन में।18 जून को थाना से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव सालारपुर में कोरोना संक्रमण से हुइ व्यक्ति की मौत के बाद ऐक्सन में बहादुरगढ पुलिस। थाना के निकट गांव को शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गढमुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन सिंह तोमर, गढ पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार और थाना प्रभारी नीरज कुमार ने किया था सील।
चूंकि डहरा कुटी का बाजार क्षेत्रिय और बडा है जो सील किये गये गांव सालारपुर का सबसे निकट है इसलिए शनिवार को बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने माइक से संपूर्ण बाजार में पैदल गस्त करते हुये व्यापारियों से सोशल डिस्टैंशिंग सैनैटाइजर दुकान पर इस्तेमाल के साथ - साथ स्यंव मास्क लगाकर बैठैं। और बगैर मास्क लगाऐ आने वाले ग्राहक को सामान न दें। अपनी सुरक्षा करें और प्रशासन का सहयोग करें।
उल्लंघन करने वाले पर वैधानिक कार्यवाही और जुर्माना भी किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.