सोमवार, 8 जून 2020

समाजवादी नेताओं का गाजियाबाद में धरना

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष राशिद मलिक के निर्देश पर सपा नेता मनमोहन झा गामा व जब्बार मलिक के नेतृत्व में एटलस साइकिल फैक्ट्री बंद होने एवं हजारो मजदूर बेरोजगार होने के खिलाफ साहिबाबाद साइट 4 स्थित फैक्टरी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। केन्द्र व प्रदेश सरकार से 20 लाख करोड़ मदद देने की मांग की गई।

धरना में मुख्यरुप से ,जब्बार मलिक,मुज्जू चौधरी अजय कुमार  सचिन यादव मौ0 अशरफ मंसूरी शोएब अब्बासी  अब्दुल भाई सलीम शकील खान साजन सिंह कृष्ण सिंह सोनू बजरगी विपिन मिश्रा दद्दू मंसूरी सरफराज भाई आदि लोग उपस्थिति थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...