शनिवार, 13 जून 2020

रक्षा मंत्री सिंह ने बैठक कर समीक्षा की

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखाें के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। लद्दाख के मुद्दे पर रक्षा मंत्री की चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक सप्ताह में यह दूसरी बैठक है। इससे पहले उन्होंने गत 8 जून को भी इन अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया था।


सूत्राें के अनुसार आज की बैठक में जमीनी हालातों के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गयी। सैन्य अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को वस्तु स्थिति और सेना की तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गयी। दोनों सेनाओं के बीच गत 6 जून को चीन की चुशूल मोल्डो सीमा चौकी पर लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हुई थी। इसके बाद बुधवार को भी दोनों पक्षाें के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई। इस बीच सूत्रों के अनुसार चीनी सेना ने सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश से लगती सीमा पर भी सैनिकों का जमावड़ा बढा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...