अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा जी, CMO गाज़ियाबाद को शालीमार गार्डन मैन रोड को खुलवाने के लिए पार्षद सरदार सिंह भाटी ने झापन दिया।
विधायक श्री सुनील शर्मा जी को अवगत कराया वार्ड 37 मे दिनांक 25/3/2020 से 40 फुट रोड शालीमार गार्डन मैन रोड, 80 फुट रोड साहिबाबाद गाज़ियाबाद के दोनों मुख्य मार्ग प्रशासन द्वारा सील कर बंद कर दिए गए है। जनता की समस्या को देखकर विधायक सुनील शर्मा ने तुरंत प्रशासन और आलाधिकारीओ से सम्पर्क कर सील बंद पड़े रोड के खुलवाने के लिए तुरंत ऑर्डर करवाये। इस पत्र को लेकर विधायक कार्यालय प्रभारी हरिचन्द्र शर्मा पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने गाज़ियाबाद CMO कार्यालय पर के मिश्रा को पत्र के माध्यम से मुख्य मार्गो को खुलवाने के लिए आग्रह किया l पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया यह शालीमार गार्डन के मुख्य मार्ग है जिनसे होकर लगभग 10 वार्डो की जनता साहिबाबाद से दिल्ली आना जाना करती है इन रास्तो के बंद होने के कारण साहिबाबाद के निवासीयो को दिल्ली मे नौकरी व्यापार के लिए जाते है इनमे डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, आदि अन्य नौकरी, व्यापारीयो, मरीज एवम निवासियों को मुख्य मार्ग बंद होने के कारण आने जाने मे काफ़ी परेशानी होती है जबकि इन्ही लोगो को काफ़ी लम्बा सफर करके DLF, एवम बॉर्डर के मुख्य मार्गो से होकर जाना पड़ता है इसलिए यह मुख्य मार्ग जनता के हित के लिए खुलने चाहिए l जनता की समस्या को सुनकर अधिकारीओ ने सील बंद पड़े मुख्य मार्ग को खुलवाने के तत्काल आर्डर करें l साथ मे रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, योगेश चौधरी, मुन्ना सिंह, सोमनाथ चौहान,कैलाश यादव, मुकेश यादव, दीपक ठाकुर, शिवम, साहिल ठाकुर, आदि लोगो ने झापन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.