नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कोरोना को ठीक करने का दावा करने वाली दवा कोरोनिल पर लांच होने के बाद से ही संकट के बादल छा गए हैं। अब ये दवा एक और राज्य में बैन हो गई है।
दरअसल, राजस्थान सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी बाबा रामदेव की कोरोना का कथित इलाज करने वाली दवा कोरोनिल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बात की जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ऐसे में राज्य में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहाकि ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या पतंजलि की ‘कोरोनिल’ का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था। हम बाबा रामदेव को चेतावनी देते हैं कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री की इजाजत नहीं देगी। जब तक इस दवा के बारे में नियमानुसार रिपोर्ट और जिम्मेदार संस्थाओं से हरी झंडी नहीं मिलेगी तब तक इस पर महाराष्ट्र में बैन लगा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.