सोमवार, 22 जून 2020

पुतला फूंका, चीन के विरोध में लगाए नारे

चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. लगाएं चीन के विरोध में जमकर नारे. कपिल पांचाल

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद/लोनी। भारतीय जनता पार्टी के दिनेश सिंघल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व प्रशांत कुमार मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता में मंडल मंत्री कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉ० रवीश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग के पुतले को लेकर मैंन मंगल बाजार पूजा कॉलोनी से होकर पुस्ता चौकी चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग का पुतला फूंकते हुवे चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुवे चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं में काफी रोष नजर आया। भाजपा नेता कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा मंडल मंत्री ने कहा की जिस प्रकार चीन ने भारत के सैनिकों को धोखे से मारा है ऐसी हरकतो को बर्दाश नहीं किया जायेगा। इस समय भारत का एक-एक जवान भारतीय सेना के साथ खड़ा है। बहादुर जवान अपने देश की सिमा पर दिन रात रक्षा करते है तभी पूरा देश चैन की नींद शो पाता है देश का एक एक युवा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन करते है हमारे सैनिकों द्वारा चीन को जल्द से जल्द घर में घुस कर मारने के आदेश पारित किए जाए। एवं चीनी समान का पूरी तरह से बहिष्कार करने की अपील करते हुए। भारत माता की जय.वदे मात्रम.हिन्दुस्तान जिंदाबाद.के नारे लगाते हुए वही शहीद सैनिको को भावपूर्ण श्रद्धाजलि दी व दो मिनट का मुलधारण किया।

इस मौके पर डॉ रवीश शर्मा कपिल पांचाल राजीव पंडित विजय गोले आर्येन्द्र शर्मा रामचन्द्र चौहान सतीश कडेरा जयपाल चौहान शिवा चोरिसिया आर एन मौर्या गौरव पांचाल मयंक त्यागी कमल शास्त्री तरुण कश्यप हिमांशु गुप्ता योगेन्द्र कुमार लवीश कुमार बबलू सोनू कपिल सिसोदिया राधेश्याम इमरान खान काले खान कमल गुप्ता राजू कश्यप जितेन्द्र गिरी शिवम भारद्वाज राम प्रताप तिवारी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...