शुक्रवार, 19 जून 2020

पुलिस रिमांड पर लिया बेटी का रेपिस्ट

हल्द्वानी। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हल्द्वानी के सुबह हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर यतिन्द्र बहुगुणा व उसके भाई को अदालत ने न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया है। कोतवाली हल्द्वानी में उनके खिलाफ मुकदमा एफआईआर नंबर 339/ 20मुकदमा एफ आई आर नंबर 339/19 धारा 323 /506/376 आई पी सी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।


दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। आरोपी डॉक्टर यतेंद्र मोहन बहुगुणा व उसके भाई डॉक्टर शामोज बहुगुणा को एस आई गुरविंदर ने कल ही गिरफ्तार किया था। उन्हें शाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की पत्नी काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में प्रोफेसर के पद पर तैनात है।


डेढ़ साल पहले महिला ने अपने डॉक्टर पति पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बनारस के लंका थाने में मामला दर्ज कराया था। वहां की अदालत ने घटनास्थल हल्द्वानी होने के कारण मामले को यहां ट्रांसफर कर दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...