सोमवार, 22 जून 2020

पुलिस ने किया घटना में गिरोह का भंडाफोड़

अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह किया हापुड़ पुलिस ने भंडाफोड़

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट स्थित बफर जॉन एरिया सिटी कोतवाली से 10 कदम की दूरी पर दो दिन पूर्व हुई खरबंदा गारमेंट्स शोरूम की दीवार काटकर चोरी का पुलिस ने आज  खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दुकान से चुराई  LCD व चार थैलों में भरे कीमती कपड़ों सहित तीन चोरों को  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों शातिर चोरों पर जनपद के अलग अलग थानों में करीब 10 मुकदमे दर्ज। 

वीओ - आपको बता दें कि सिटी कोतवाली के कोठी गेट स्थित कोतवाली से महज 10 कदम की दूरी पर कपड़े के शोरूम में 2 दिन पूर्व हुई चोरी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी के बाद पुलिस की काफी फजीहत हुई। पुलिस ने इस मामले में आज तीन शातिर  चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से चाकू व शटर तोड़ने के औजार सहित चोरी की हुई एल सी डी व कीमती कपड़े बरामद किये है। वहीं पुलिस ने बताया के तीनों शातिर चोरों पर जनपद के अलग अलग थानों में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए तोनों शितर चोर राहुल,अभिषेक व तरुण हापुड के ही रहने वाले है और काफी दिनों से ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

 

बाईट - सर्वेश कुमार मिश्र (एएसपी हापुड़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...