गुरुवार, 11 जून 2020

प्रदेश में कोरोना संक्रमित आकड़ा-5737



पानीपत/अम्बाला। हरियाणा के अंबाला में दिल्ली से अपनी नानी के घर आई 23 वर्षीय युवती ने कोरोना की वजह से वीरवार को दम तोड़ दिया। प्रदेश में यह कोरोना से होने वाली 53वीं मौत है। वहीं प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 5737 पहुंच गया है, गुरुवार को 158 मरीज मिले। 5 ठीक होकर घर लौटे।


अम्बाला के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव सिंगला ने बताया कि दिल्ली से 23 वर्षीय युवती अम्बाला में अपनी नानी के घर आई थी। 8 जून की रात को अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे कोविड अस्पताल मुलाना शिफ्ट कर दिया गया था। उसका कोरोना टेस्ट किया गया था। युवती की बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में मौत हो गई। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अंबाला में कोरोना से यह तीसरी मौत है।


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का लगातार बढ़ रहा ग्राफ चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। मात्र 10 की अवधि में करीब 3500 नए मामलों से प्रदेश संक्रमितों की संख्या के साथ देशभर में 10वें पायदान पर पहुंच गया है। रोचक पहलू यह भी है कि पड़ोसी सूबे पंजाब से हरियाणा में दोगुने मामले हो गए हैं। आरोग्य सेतु के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में करीब 2800 मामले हैं, जबकि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5737 पर पहुंच गई है।


संक्रमितों की संख्या में 10वें पर पहुंचने का सबसे बड़ा कारण एनसीआर है। अकेले गुडग़ांव में करीब 45 फीसद मामले हैं और साथ लगते फरीदाबाद में 15 फीसद संक्रमित हैं। दोनों जिलों में करीब 60 फीसद मामलों के चलते ही प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि ज्यादातर मामले दिल्ली से जुड़े हुए हैं।


गुरुवार 7 जिलों में 158 नए संक्रमित मिले, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5737 हो गई है। केवल पांच लोग ही कोरोना को हराकर घर पहुंचे। इनमें पानीपत में 3 और भिवानी में 2 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही गुडग़ांव में 90, फरीदाबाद में 30, अंबाला में 12, पलवल व करनाल में 10-10, हिसार में 4, पानीपत व जींद में 1-1 संक्रमित मिला।


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 160714 पर पहुंच गया है, जिसमें 148914 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 6063 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.71 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 38.23 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6340 पर पहुंच गया है। कोरोना से 52 मौतें भी हो चुकी हैं।


फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 5737 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुडग़ांव में 2636, फरीदाबाद में 885, सोनीपत में 502, रोहतक में 228, पलवल में 152, झज्जर में 112, अंबाला में 123, करनाल में 118, नारनौल में 106, नूंह में 104, हिसार में 106, पानीपत में 87, भिवानी में 82, जींद में 66, रेवाड़ी में 65, कुरुक्षेत्र में 60, सिरसा में 58, फतेहाबाद में 51, कैथल में 46, पंचकूला में 43, चरखी-दादरी में 45 तथा यमुनानगर में 27 संक्रमित मिले हैं।


वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2188 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 824, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 208, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 78, पानीपत में 60, पलवल में 57, अंबाला में 53, हिसार में 52, करनाल में 47, नारनौल में 73, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 35, सिरसा में 39, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 17 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...