नगर पंचायतों में फलावदा नगर पंचायत को स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा--अब्दुल समद
फलावदा में एक भी कोरोना मरीज नही मिला
मेरठ। नगर पंचायतो में मेरठ का स्मार्ट नगर पंचायत बनाने का जज्बे को लेकर नवयुवा चेयरमैन जनाब अब्दुल समद से आर डी गादरे ने मुलायम की। इस मुलाकात में जनाब अ0 समद ने बताया कि इस लोकडाउन से परेशान हाल परिवारों की मदद खुद से अपने पास से ही लोगों की राशन पहुंचाना एक जज्बा रखकर काम किया। चेयरमैन फलावदा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते नगर पंचायत फलावदा ने सबसे ज्यादा साफ सफाई का विरोध थ्यान रखा गया है। सैनेटाइजिन्ग का भी बहुत ख्याल रखा गया है।
अ0 समद जी से आर डी गादरे ने पूछा कि लोगों में चर्चा है कि आप पूर्व चेयरमैन सैयद परिवार के इशारो पर चलते हैं? अ,समद जी ने तुरंत जवाब दिया कि हमको किसी के इशारो पर चलने के लिए जनता ने नही चुना। हम शिक्षित है और खुद के निर्णय लेने की क्षमता है। और इस महामारी संक्रमण रोग से बचाव के लिए हमने जनता हित में बहुत काम किये हैं। और जनता ने भी बहुत सहयोग दिया है। आज हमने इस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए नालो कि साफ सफाई जे सी बी मशीन द्वारा कराई गई है। आने वाले समय में यदि बरसात होने लगे तो भी फ़लावदा मे जल भराव की स्थिति का सामना किया जा सकता है। और साथ ही संक्रमण रोग से बचाव के लिए सैनेटाइजिन्ग और सफाई का बहुत बडा फायदा होता है।
और जो गन्दगी नालों से निकलती है उसको फसलो के लिए खाद बनाकर खेतों में इस्तेमाल किया जाता है। मेरा ख्वाब है कि फलायदा को स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा। आज देश में युवा पीढ़ी को आगे आकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। आधुनिक काल में शिक्षा की महत्ता को समझना होगा। आज इस महामारी संक्रमण रोग से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रहे और इस महामारी को हराने में हमारा सहयोग करें।
राजू गादरे जी ने कहा कि आपने प्रवासी मजदूरो के लिए क्या कदम उठाए? श्री अब्दुल समद चेयरमैन फलावदा ने बताया कि इस वक्त बेरोजगारी तो बढी हुई है इसमें कोई शक नहीं लेकिन जो प्रवासी मजदूर आए हैं सबको सरकार से और खुद से उनको राशन मुहैया कराया गया है। घरों में क्वारन्टीन के लिए आह्वान किया था। साफ सफाई की लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
महंगाई के सवाल का जवाब देते हुए जनाब अब्दुल समद जी ने कहा कि इस भारतीय जनता पार्टी सरकार में महंगाई की मार से लोगों का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है। हमारे पंचायत में भी जो विकास की मदद आया करती है वह भी अधूरी है। आने वाले समय में परिस्थितियों का सामना करना बहुत मुश्किल रहेगा मै जनता से आह्वान करूगा कि अपने अपने फालतु के खर्चों मे एह्त्यात बरते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.