गुरुवार, 18 जून 2020

फांसी के फंदे पर नाबालिक प्रेमी जोड़े..!


सके बगैर नहीं जी सकती थी…!” और झूल गये फांसी के फंदे पर नाबालिक प्रेमी जोड़े..!


विकास जायसवाल




जांजगीर-चाम्पा। दो नाबालिगों ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है। यह घटना जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के मोहंदीकला गांव की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच जारी है।



  • जानकारी मिली है कि शवों के साथ एक सुसाइडल नोट मिला है जिसमें लिखा हुआ है कि मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं उसके बगैर नहीं जी सकती थी। जिसके आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का प्रकरण मान रही है। किशोर का नाम मोहित पटेल उम्र 15 वर्ष और किशोरी का नाम अनिता पटेल उम्र 14 साल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। सुसाइडल नोट देखकर पुलिस का अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। किसी बात को लेकर दोनों आहत थे, जिसके कारण आत्महत्या कर ली। फिलहाल, इस खुदकुशी की वजह को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...