रेप पीडिता को परिवार समेत जान से मार डालने की धमकी दे रहे नामजद अभियुक्त
राकेश मौर्य
लखीमपुर खीरी। फूलबेहड कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रेप पीडिता किशोरी व उसके परिवार को अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना काफी महंगा पड रहा है। नामजद अभियुक्त मुकदमा वापस न लेने पर पीडिता व उसके परिवार को जान से मार डालने के लिए धमका रहे है। पीडित परिवार की शिकायत के बाद भी फूलबेहड पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। जिसके चलते पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक फूलबेहड कोतवाली क्षेत्र के गांव में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ करीब एक साल तक शारीरिक शोषण किये जाने के मामले मे न्यायालय के आदेश के बाद फूलबेहड पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बसहा माफी गांव निवासी मुख्य आरोपी *आरिफ खां समेत उसके भाई मेराज खां, छोटे उर्फ एजाज खां व पिता मुख्तयार खां तथा मां शफीकुनिशा* के खिलाफ रेप व पाॅक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन मुकदमा दर्ज किये जाने के 18 दिन बाद भी फूलबेहड पुलिस अभी तक नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नही कर पाई है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खडे हो रहे है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते नामजद अभियुक्तों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह सुलह समझौते के लिए पीडित परिवार को लगातार डरा धमका रहे है। पीडिता की मां का आरोप है कि नामजद अभियुक्त मुकदमा वापस लेने के लिए घर मे घुस कर धमकी देकर गये है कि अगर तुमने मुकदमा वापस नही लोगी तो तुम्हारी बेटी समेत पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे।
मुख्य आरोपी ने नाबालिग के साथ रचा ली शादी
रेप पीडिता का आरोप है कि आरिफ ने पहले उसे शादी का झांसा देकर उसकी इज्जत के साथ एक साल तक खिलवाड किया। अब उसने रिश्तेदारी मे ही मुझसे भी छोटी उम्र की लडकी से शादी रचा ली है। हम शिकायत लेकर फूलबेहड कोतवाली गये तो पुलिस ने दिन भर थाने मे बिठा रखा, फिर शाम को कोतवाल साहब ने यह कह कर भगा दिया कि अब कुछ नही हो सकता, जाकर सुलह कर लो, इसी में तुम्हारी भलाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.