‘पढ़ेगा लोनी तो बढ़ेगा लोनी’ के मूलमंत्र के साथ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का शिलान्यास, 942 लाख की लागत से 2 वर्ष में बनेगा काॅलेज, जताया मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह एवं डिप्टी सीएम का आभार।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शुक्रवार का दिन लोनी के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से एक एतिहासिक खुशखबरी लेकर आया। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बहुप्रतिक्षित राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का विधि-विधान से शिलान्यास कर नींव की ईंट रखी गई। शिलान्यास के साथ ही नाईपुरा में 942 लाख की लागत से डिग्री काॅलेज के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था से राजेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक शंकर प्रसाद आदि ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं विधायक ने डिग्री काॅलेज के शिलान्यास को एक सपने का पूरा होना बताया।
942 लाख की लागत से बनेगा डिग्री काॅलेज, विधायक ने कहा लोनी के शिक्षा जगत में साबित होगा मील का पत्थरः
क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लगातार डिग्री कॉलेज को लेकर सरकार से पत्राचार एवं सदन में आवाज उठाई गई जिसके बाद वर्ष 2018-19 योजनान्तर्गत राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 942 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। कार्यदायी संस्था यू.पी प्रोजेक्ट्स काॅरपोरेशन लि. निर्माण इकाई-5 के प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 यानि कि 2 वर्ष में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिग्री काॅलेज बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिलान्यास के बाद कहा कि आज डिग्री काॅलेज का शिलान्यास मेरे लिए एक सपने का पूरा होना और सालों के संघर्ष का फलीभूत होना है। लोनी में डिग्री काॅलेज की मांग उस दौर से थी जब देश आजाद हुआ था। लोनी में डिग्री कॉलेज के लिये सभी सरकारों में धरना-प्रदर्शन और सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक लोनी एक डिग्री काॅलेज के लिए बड़ी आबादी होने के बाद भी तरसता रहा। इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि भी बराबर के जिम्मेदार है जिनके अकर्मण्यता के कारण लोनी में बनने वाला डिग्री काॅलेज हमारे यहां से छीन कर गाजियाबाद दे दिया गया। आज प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हमारी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोनी से चलकर या तो 30 किलोमीटर दूर गाजियाबाद जाना पड़ता था या फिर दिल्ली साथ में परिवार के अंदर असुरक्षा की भावना अलग रहती थी लेकिन अब 2 वर्ष बाद सभी अभिभावकों के माथे से चिंता की यह लकीर खत्म हो जाएगी। काॅलेज के निर्माण के बाद बालिका इंटर काॅलेज को कोएड बनाने की दिशा में भी विचार किया जाएगा जिससे हमारे लोनी क्षेत्र की बेटियों और बेटों को लोनी में ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें। यह डिग्री काॅलेज लोनी के शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं एसडीएम खालिद अंजुम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा और नीतियों का पालन करते हुए सभी विभाग माननीय विधायक जी के साथ लोनी में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहे है जिससे लोनी की छवि आज एक विकास के पथ पर अग्रसित विधानसभा की बनी है।
विधायक ने जताया सीएम, केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आभार, कहा पिछले 3 वर्षो में बदली है लोनी की शिक्षा व्यवस्थाः विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादें को पूरा कर पाया हूं तो इसका श्रेय लोनी पर सदैव विशेष आशीर्वाद रखने वाले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल रि. वीके सिंह जी, उपमुख्यमंत्री मा. दिनेश शर्मा जी का जिनके आशीर्वाद और सहयोग से लोनी की बेटियों का आज सपना पूरा हो पाया है। मेरा सपना है कि हम लोनी को नोएडा की तरह ही एजुकेशन हब बनाएंगे उस दिशा में भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा। जल्द हम लोनी में एक मेडिकल काॅलेज भी लेकर आने वाले है। आज लोनी में 2 इंटर काॅलेज का निर्माण, 1 आईटीआई का निर्माण, करोड़ों की लागत से प्राथमिक विद्यालयों के आधारभूत ढांचें जिसमें बैंच, जर्जर इमारतों के स्थान पर नई इमारत और कमरों की संख्या में बढ़ौतरी जैसे कई कार्य किए गए है। वहीं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था में भी आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आए है जो इस बात का प्रमाण है कि विकास से कोसों दूर रहने वाला लोनी अब विकास के पथ पर चल पड़ा है। स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह लोनी के लिए वरदान है जिसकी वर्षो से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे।
निर्माणाधीन अस्पताल का भी विधायक ने किया निरीक्षण,कार्य की निर्माण गति से जताया संतोष
वहीं काॅलेज के शिलान्यास के बाद विधायक ने नजदीक में ही निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जिसमें बताया गया कि अस्पताल निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है कॉरोना के कारण समय में कुछ देरी हुई है। विधायक ने अस्पताल को युध्दस्तर पर निर्माण करने के लिए कहा जिससे लोनी के लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली का रुख न करना पड़े। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से भरा 'सुशासन के 3 वर्ष' का पर्चा भी वितरित किया।
शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री डॉ सुदेश भारद्वाज, जिला मंत्री अजय गर्ग, जिला मंत्री अश्वनी कुमार , जिला उपाध्यक्ष कोमुदी चैधरी, स्थानीय सभासद व मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, विजेंदर त्यागी, महेश प्रधान, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मास्टर जी, जाट महासभा लोनी के अध्यक्ष ओमपाल राठी, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, राजकुमार गौड़, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा, नीटू शर्मा, शिवकुमार, कैलाश शर्मा, गौरीशंकर पांडे, जीतपाल कश्यप, इंद्रजीत सभासद विजय बहादुर सिंह, सुधीर शर्मा, दिनेश चैहान, शिवकुमार जी भाई साहब, चौधरी यशपाल सिंह, बेगराज बंसल, मामराज प्रधान, संजय उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, पवन चैधरी, प्रशांत ठाकुर, सहायक परियोजना प्रबंधक लवली कुमारी, अवर अभियंता आदेश कुमार आदि भी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.