राजौरी। पाकिस्तानी सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नापाक हरकत एक बार फिर भारी पड़ी। पाक सेना ने राजौरी जिले के तरकुंडी सेक्टर में भारी गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना के नायक शहीद हो गए। वहीं, सेना का एक जवान और छुट्टी पर घर आया एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की दो चौकियां पूरी तरह नष्ट हो गई। जबकि पाक सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी सहित पांच सैनिकों के मारे जाने की सूचना है।
पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब दस बजे पाक सेना ने राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिए। इसी दौरान एक मोर्टार सेना की चौकी पर आकर गिरा, जिसमें नायक गुरुचरण सिंह निवासी गुरदासपुर (पंजाब) शहीद हो गया। इस दौरान सेना का एक जवान और छुट्टी पर घर आया पुलिस का जवान निमायतउल्ला भी घायल हो गया। पाक गोलाबारी में नक्का पंजग्राई, नक्का, तरकुंडी में चार मवेशी मारे गए और कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
मेजर रैंक का अधिकारी समेत पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर सीमा पार पाक सेना की दो चौकियां पूरी तरह से तबाह कर दीं। इस कार्रवाई में पाक सेना के पांच जवान ढेर हो गए, जिनमें एक मेजर रैंक का अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा दो से तीन जवान घायल भी हुए हैं। इस बीच, गुरुवार सुबह शहीद नायक का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज राजौरी लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद पार्थिव शरीर को सैन्य अस्पताल लाया गया। जहां पर सेना के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अíपत की उसके बाद सेना के विमान से शव को पंजाब रवाना कर दिया गया।
पाक ने रात को मनकोट सेक्टर में की गोलाबारी
बुधवार को मुंह की खाने के बाद पाक सेना ने गुरुवार देर शाम पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी, जो रात तक जारी रही। कई गोले गांवों में भी गिरे, जिससे दहशत फैल गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर के गांवों में भी पाक गोलाबारी
जम्मू संभाग के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) पर पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए बार-बार गोलाबारी कर रहा है। बुधवार रात से गुरुवार तड़के तक पाक रेंजरों ने करोल माथरियां, करोल कृष्णा गांवों में भारी गोलाबारी की। बीएसएफ की 19 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं, सुबह पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और चकड़ा पुलिस ने घुसपैठ के मद्देनजर क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.