प्राइवेट अस्पतालों में चल रही है पैसों की लूट अप्रशिक्षित डॉक्टर कर रहे हैं ऑपरेशन
आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कई प्राइवेट अस्पतालों में पैसों की लूट का खेल चल रहा है, आए दिन मरीज ठगी का शिकार हो रहे हैं, सबसे बड़ी बात तो यह है की पैसों की ठगी होने के बावजूद भी मरीजों को जान गवानी पड़ती है। ताजा मामला लखीमपुर के ही शुभ आदर्श हॉस्पिटल का है जो एरा रोड नामे महाराज की कोठी के सामने सलेमपुर कोन में बना हुआ है, यहां पर सबा नाम की मरीज भर्ती हुई, जिसका ऑपरेशन करना था, ऑपरेशन करने के बाद बच्चे को अस्पताल के डॉक्टर नहीं बचा सके, 5 दिन भर्ती रखने के बाद छठे दिन अस्पताल से भर्ती काट दिया और बोला कि तुम्हारी इलाज में ₹45000 का खर्चा आता है, बच्चे को खो चुकी सबा का इलाज भी चल रहा था इसलिए उसने डॉक्टर से कोई भी विवाद करना उचित नहीं समझा कि कहीं उसको भी अपनी जान ना गंवाना पड़ जाए मजबूर और लाचार शबा और उसके घर वालों को डॉक्टर को पूरे पैसे देने पड़े, सभा से पूछने पर बताया कि सबसे पहले वह जिला महिला चिकित्सालय गई थी, वहां से उसको जवाब दे दिया गया तो शाबा के साथ में आई बढ़ईडीहा ग्राम पंचायत की आशा शर्मा वती उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी, और शुभ आदर्श हॉस्पिटल में ले कर चली गई आखिर आशा प्राइवेट हॉस्पिटल शुभ आदर्श हॉस्पिटल में ही क्यों लेकर गई, और पहले रुपए पैसों की बात क्यों नहीं की, कहीं इसका कमीशन तो वहां नहीं चल रहा है, जिला महिला अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं को असहनीय पीड़ा के समय जवाब दे दिया जाता है, जिससे परिवार के लोग मजबूर और लाचार होकर कहीं भी किसी भी कीमत पर ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसी मजबूरी का फायदा उठा कर तीन चार गुना रेट पर प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ऑपरेशन करने लगते हैं, क्या शबा का ऑपरेशन जिला अस्पताल में नहीं हो सकता था। जिससे उसके बच्चे की भी जान बच सकती, ज्यादा समय हो जाने से उसको अपने बच्चे की जान गवानी पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.