रिपोर्ट-अतुल त्यागी
नहीं रहे एक होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह एक सड़क हादसे के अंदर भगवान ने उनकी सांसे छीन ली
हापुड़। नहीं रहे एक होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह एक सड़क हादसे के अंदर भगवान ने उनकी सांसे छीन ली
एक दुखद खबर - नहीं रहे एक होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह एक सड़क हादसे के अंदर भगवान ने उनकी सांसे छीन ली क्राइम ब्रांच सहारनपुर में होनहार इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की सडक हादसे में दर्दनाक मौत।सहारनपुर में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की सैफई के पास हुई सडक हादसे में मौत। हापुड के गढमुक्तेश्वर में संभ्रांत महानुभावों ने शोक व्यक्त किया। गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में दुर्घटना की खबर से शोक छा गया। अतुल त्यागी,कलमकारों में इमरान ऐडवोकेट, प्रिंस शर्मा, अशरफ चौधरी, भूतेश्वर शर्मा,कुलदीप भारद्वाज, औमप्रकाश गौतम, के एस राणा, नुशरत अब्बासी, अमजद जी , कंछिद सैनी, भूपेन्द्र सागर, दुर्वेश तोमर, सत्यनारायण चौहान, सी बी त्रिपाठी जी , ध्रुव शर्मा, कांति शर्मा, के एस सिंधू, मुनैन्द्र सिंधू, असजद चौधरी, ललित आचार्य, भूपेंद्र वर्मा, हरेन्द्र शर्मा , राजेंद्र सिंह सोनू उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, सभी कलमकारों की आंखें हुईं नम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.