नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के 2 कांस्टेबल प्रदीप और प्रेम चंद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 16 साल की नाबालिग को ट्रेन पकड़वाने के बहाने 1 कांस्टेबल ने रेप किया तो दूसरे कांस्टेबल ने वारदात में अपने साथी कांस्टेबल का साथ दिया।
एफआईआर के मुताबिक पीड़ित लड़की ने बताया कि वो दिल्ली के प्रीत विहार में बतौर मेड 9 साल से काम कर रही है। मूल रूप से वो झारखंड की रहने वाली है, काफी वक्त से वो घर जाना चाहती थी लेकिन Lockdown की वजह से ट्रेन बंद थी इसीलिए वो अपने गांव नहीं जा पा रही थी। 12 जून को लड़की अपने मकान मालिक को बिना बताए घर का सामान लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसको पता चला कि आनंद विहार से ट्रेन नहीं चल रही है।
इसके बाद लड़की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां वो ट्रेन के बारे में पता करने लगी। फिर आरोपी कॉन्स्टेबल वहां आया और कहा कि वो उसे उसके गांव दिल्ली से रांची की ट्रेन पकड़वा सकता है। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने दूसरे कांस्टेबल को फोन करके बुलाया। फिर दोनों कांस्टेबल लड़की को लेकर एक कमरे में गए, जहां लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद एक कांस्टेबल ने उसके साथ रेप किया जबकि दूसरा कांस्टेबल गेट पर खड़ा होकर देख रहा था। बाद में लड़की का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद दिल्ली की कोतवाली पुलिस ने IPC की धारा 376D यानी गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की और दोनों कांस्टेबल को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.