बुधवार, 17 जून 2020

मुरादाबाद में 233 हुई संक्रमितो की संख्या

मुरादाबाद। मंडल के चार जिलों में मंगलवार को भी 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 12 पॉजिटिव मरीज संभल के हैं जबकि मुरादाबाद और अमरोहा में छह-छह और अमरोहा में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।संभल में मंगलवार को मिले 12 पॉजिटिव केस में शहर के चमन सराय के पॉजिटिव आ चुके एक्सरे सेंटर कर्मचारी के चाचा और गुन्नौर के सिरौरा काजी की संक्रमित महिला के संपर्क में आई मां-बेटी की भी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली।


दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और अहमदाबाद से लौटे सात अन्य लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल रहीं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 233 हो गई।मुरादाबाद में संक्रमित मिले छह लोगों में एपेक्स अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी और सिविल थाने का सिपाही भी शामिल है। टीडीआई सिटी की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित परिवार के एक और युवक में भी संक्रमण मिला है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 313 पहुंच गई है। मंगलवार को अमरोहा में भी छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और बीते दिनों दूसरे राज्यों और शहरों से घर लौटे हैं। सभी को रजबपुर के एल-1 सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि मंगलवार को 131 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। उधर, रामपुर में मंगलवार को दो नए संक्रमित सामने आए हैं, दोनों ही हाईरिस्क जोन से हैं, जो संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-365, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, दिसंबर 31, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, ति...