रविवार, 14 जून 2020

मुजफ्फरनगर, वायरस में हुआ इजाफा

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में रॉकेट की तरह तेजी से इज़ाफा हो रहा हैं। आज फिर मुजफ्फरनगर में कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया। आज प्रशासन को 149 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिनमें से 16 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि आज 3 लोगों ने कोरोना को मात भी दी हैं, यानि अब कुल कोरोना पॉजिटिव केस की कुल संख्या 96 हो गई हैं। इसकी पुष्टी जनपद की डीएम सेल्वा कुमार जे ने ट्वीट कर की हैं। बता दे कि मुजफ्फरनगर के कवाल में 10, रामपुरी में 2, भरतिया कॉलोनी में 1, लद्दावाला में 1, मंसूरपुर में 1 और खालापार में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। देश में अभी तक कुल 3 लाख 20 हजार 922 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि इनमें एक लाख 62 हजार 379 लोग सही हो चुके हैं, जबकि 9195 लोग जान गंवा चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...