रामनगरी मे आज से खुल रहे मठ मंदिर
अयोध्या। श्रद्धालु नए नियमों को फालो कर करेंगे दर्शन । आज यानि 8 जून से सभी मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारों के कपाट खुल जाएंगे, जाहिर है कि लोग अपने अपने आराध्यों का दर्शन करने भी जाएंगे । किन्तु दर्शन करने के लिए जिलाधिकारी अनुज झा ने एडवाइजरी जारी की है जिससे न कि सिर्फ दर्शन करने मे सुविधा मिलेगी बल्कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा भी जा सकता है । जिलाधिकारी द्वारा फेस मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग , सेनेटाईजिंग अनिवार्य किया है जिसका बखूबी पालन कराने के लिए पर्याप्त मात्रा मे पुलिस की तैनाती भी की गई है । खुद पुलिस कप्तान आशीष तिवारी ने देर रात तक पूरे जिले मे पुलिस अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग और सेट मीटिंग मे आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए । प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें, कोरोना का खतरा बिल्कुल भी टला नही, आवश्यक होने पर सावधानी पूर्वक ही अपने घरों से निकले।ढाई महीने बाद खुला भगवान श्रीराम की कुलदेवी देवकाली मंदिर। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भक्त कर रहे मां देवकाली का दर्शन पूजा। ढाई महीने बाद खुला भगवान श्रीराम की कुलदेवी देवकाली मंदिर। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भक्त कर रहे मां देवकाली का दर्शन पूजन।मंदिर पर सुरक्षा बल तैनात।सभी की हो रही थर्मल स्कैनिंग। केवल 5 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति।मंदिर के बाहर रखा गया सेनेटाइजर। श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य। नवरात्र में भी भक्त नहीं कर पाए थे माँ देवकाली का पूजन अर्चन।आज सोमवार है।देवकाली मंदिर में भक्तों का लगा ताँता।
सुनील मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.