बुधवार, 10 जून 2020

मजदूर की फावड़े से की निर्मम हत्या

 निकलते ही मजदुर की हत्या मजदुर की मामूली कहा सुनी  को लेकर खेती करने वाले फावड़े से की निर्मम हत्या

हापुड़। जनपद में दिन निकलते ही मजदुर की हत्या का मामला सामने आया है यहाँ एक शादी में जा रहे मजदुर की मामूली कहा सुनी को लेकर खेती करने वाले फावड़े से निर्मम हत्या कर दी गयी हत्या कर आरोपी युवक मौके के फरार हो गया। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फ़ैल गयी और सुचना मिलते ही आलाधिकारी समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जाँच करते हुए फरार आरोपी की तलश में जुट गयी। वही पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है 

 सर्वेश मिश्रा (एएसपी हापुड़)

बता दे की मामला आज सुबह का है बताया जा रहा है थाना हापुड़ देहात कोतवाली के गांव सलाई निवासी मुसाइद जोकि मजदूरी का काम करता है मुसाइद पर अपने घर से किसी शादी के लिए जा रहा था तभी हापुड़ की तरफ से बाइक पर आ रहे बाइक सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी और बात बातो में कहा सुनी बढ़ गयी जिसके बाद बताया जा रहा है की दोनों में से एक युवक ने मजदुर मुसाइद पर खेती करने वाले फावड़े से कई बार कर दिया ।जिस कारण मजदुर मुसाइद बाइक से गिर गया और मजदूर मुसाइद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है की आरोपी यही नहीं रुका और मृतक मजदूर के सिर पर कई बार किया था वार वही जब आते जाते लोगो ने आरोपों को देख लिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। मजदूर के मर्डर से गांव में सनसनी फ़ैल गयी और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सुचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गयी हापुड़ देहात पुलिस।

अतुल त्यागी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...