नई दिल्ली। वैश्वि महामारी कोरोना कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति भयावह होती जा रही है तथा इन दोनों जगहों पर इससे अब तक 239321 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जो देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आई कुल आबादी का 45.26 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में जहां कोविड-19 से 159133 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं दिल्ली में अब तक 80188 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19906 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 528859 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 1695 लोगों की मौत हुई है तथा 309713 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 203051 सक्रिय मामले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.