कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी के नेतृत्व में आज राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे में , में पूर्व कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी साहब का जन्म दिन , ह्यूमिनिटी दिवस ,, मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। आबिद कागज़ी ने बताया की राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ,प्रदेश प्रभारी ,शमीम अल्वी के निर्देशों ,,पर राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को ,,राहुल गांधी के जन्म दिवस पर , मानवसेवा दिवस , के रूप में मनाने के निर्देश जारी किये है। इस मौके पर ,,चेयरमेन आबिद कागज़ी जयपुर प्रवास पर हैं , जहाँ दो दर्जन से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित कर ,,कोरोना वॉरियर्स को ,,राहुल गाँधी मानवसेवा सम्मान ,दिया गया। जबकि सार्वजनिक स्थानों , पर ज़रूरतमंदों की मदद करते ,हुए ,आवश्यकतानुसार मदद की गयी। खासकर , सेनेटाइज़र्स मास्क भी लोगों को वितरित कर, कोरोना के खिलाफ सावधानी का पैगाम दिया । आबिद कागज़ी जयपुर में है ,,इसलिए उनके ग्रह ज़िले कोटा ,में राहुल गांधी का जन्म दिन ,,मानवसेवा दिवस के रूप में कोटा की पूर्व अल्पसंख्यक टीम ने ,बस स्टेण्ड ,, अदालत ,चौराहा ,अस्पताल प्रांगण सहित कई दर्जन स्थानों पर ,लोगों को सेनेटाइज़र्स , मास्क वितरित कर ,राहुल जी का जन्म दिन मनाया ,,,,, कोटा में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव पूर्व देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,, अब्दुल अलीम खान अड्डू , समाजसेवक युवा नेता , नाज़िश खान शेंकी भाई ,, इमरान भाई कुरेशी , अबरार खान ,, जिया खान ,, कामिल भाई ,,गुरमीत सिंह , आज़ाद नागरा ,,वर्जिलियस हैरी ,, सुरेंद्र जैन , सहित कई साथियों ने ,अलग अलग टोली बनाकर बस स्टेण्ड , अस्पताल प्रांगण , ऑटो स्टेण्ड ,, मॉर्निंग वाक् में जाने वाले लोगों को गार्डन में जाकर ,, अदालत चौराहे सहित अलग अलग सार्वजनिक स्थानों ,,पर लोगों को सेनेटाइज़र्स बांटे ,, मास्क बांटे ,हमेशा मास्क पहने रहने के लिए कोरोना संक्रमण एडवाइज़री की पालना के लिए भी प्रेरित किया ,, आज मानवसेवा दिवस ,पर बारां ,झालावाड़ , बूंदी ,,जयपुर ,टोंक ,,अजमेर , दोसा , करोली , अलवर ,,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,,जालोर , उदयपुर , बीकानेर ,बाड़मेर ,भरतपुर ,,सहित सभी ज़िलों में कार्यक्रम आयोजित हुए ,,राजस्थान भर ,में राहुल गाँधी के जन्म दियस पर ,,अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर ,हर ज़िले , हर कस्बे , पूर्व जिला इकाइयों ,,,कार्यकर्ताओं युवा , बुज़ुर्ग साथियों ने ,आबिद कागज़ी के आह्वान ,पर , मानवसेवा दिवस पर राहुल गांधी के जन्म दिन पर जो कार्यक्रम आयोजित किये ,इसके लिए आबिद कागज़ी ने , एक वेब मिनार विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है ,, के राहुल गांधी ,,त्याग ,,समर्पण ,करुणा की मूर्ति तो है ही सही ,,साथ ही ,देश को वर्तमान आर्थिक ,,बेरोज़गारी ,अराजकता ,अव्यवस्था ,सीमाओं पर तनातनी से सुरक्षित करने के लिए , अफवाह बाज़ों ,, झूंठ गढ़ने वाले ,,षड्यंत्र रचने ,बदले की कार्यवाही करने वालों से ,राष्ट्रहित में जंग लड़ रहे है , उनकी राष्ट्रहित ,,राष्ट्रिय सुरक्षा ,,राष्ट्रिय विकास के इस संघर्ष में अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ शामिल रहकर हर तरह की क़ुरबानी देने को तैयार ,,है ,आबिद कागज़ी ने कहा ,, पत्रकारिता की व्यवसायिकता ,साम्प्रदायिकता ,नफरतबाज़ी का जो ,रूप अमिश देवगन ने ,ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर दरगाह अस्थाने के सूफी के खिलाफ जो ज़हर उगला ,है उससे राष्ट्र में क़ौमी सद्भाव का अपमान हुआ है।
आबिद कागज़ी ने राजस्थान में उनके आह्वान पर ढाई सो से भी अधिक फौजदारी शिकायत कार्यवाही पर ,सभी जांबाज़ कार्यर्कताओं को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया ,,उन्होंने कहा ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ भारत के वली है ,शहंशाह है , जिनकी आस्था की गूंज पूरे विश्व में है ,, आबिद कागज़ी ने नफरतबाज़ों को चेतावनी देते हुए कहा , के किसी भी सूफी संत ,,धर्मगुरु ,देवी ,देवता ,,साधू ,संत , महाराज ,का अपमान करने वाली किसी भी देश तोड़ने वाली साज़िशकरने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ,, उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही कर उसे हर हाल में सजा दिलवाकर ,,देश को बचाने का संकल्प अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का ,है जो नदीम जावेद राष्ट्रिय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी राज्यों में चल रहा है।
अख्तर खान 'अकेला'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.