हजरतगंज। एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने हजरतगंज कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव कुमार पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और झांसा देकर दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। महिला सिपाही ने गौरव, उसके एक दोस्त, मां व बहन के खिलाफ रेप, गर्भपात कराने, जालसाजी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला सिपाही के मुताबिक वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले सिपाही गौरव कुमार से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गईं। जिसका फायदा उठाकर गौरव एक दिन उसे अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान कमरे में मौजूद गौरव के दोस्त अखिलेश ने उसका वीडियो बना लिया। बाद में गौरव ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका यौन शोषण किया।
इससे दौरान वह दो बार गर्भवती हुई लेकिन आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। कुछ दिनों पहले उसने गौरव से जल्द से जल्द शादी करने की बात कही तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में आरोपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य थे। लेकिन, गौरव चुपके से उसका मोबाइल फोन लेकर चला गया।
दो लाख रुपये भी ऐंठे
पीड़िता का आरोप है कि गौरव ने जरूरत की बात कहकर उससे दो लाख रुपये भी लिए थेए जोकि आज तक वापस नहीं किए। आरोपी की इस धोखेबाजी से परेशान होकर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां तबीयत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे। बुधवार को उसने महिला थाने में तहरीर देकर गौरव व उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.