गुरुवार, 4 जून 2020

लॉक डाउन के बाद तूफान ने घर उजाड़ा

आगरा। 29 मई को आई तेज बारिश और आंधी ने कई परिवार के घरो को उजाड़ा है। 29 मई की शाम को जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी ने आगरा शहर में काफी घरो को उजाड़ दिया , आंधी के साथ साथ ओले भी पड़े तेज आंधी से ताजनगरी की जनता में डर सा बैठ गया था। आगरा शहर में कई जगह घर के बाहर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हुई। वही आगरा शहर के आवास विकास सेक्टर 4 निवासी विनोद कुमार के परिवार के ऊपर परेशानी के पहाड़ टूट पड़े , जब शाम को तेज आंधी आई तभी विनोद कुमार के कमरे की छत उपर से टूट कर गिर गयी, कमरे में विनोद कुमार की पत्नी आरती और बेटी  सो रही थी तभी उनके ऊपर छत टूट कर गिर पड़ी , मोके पर जब विनोद कुमार दुसरे कमरे में से निकल कर आये तो उन्होंने देखा की उनकी पत्नी और बेटी छत के पत्थरों के नीचे दबे हुए पड़े थे , दोनों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया , काफी गम्भीर चोटे आई है , मोके पर पुलिस को सुचना दी मगर पुलिस आई और देख कर चली गयी , पीड़ित विनोद ने बताया की में मजदूरी करके रोज अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ लॉक डाउन की बजह से खाने को भी मजबूर हो गये है अब ये परेशानी  टूट पड़ी , यूपी के मुख्यमंत्री जी से यही प्रार्थना है की मेरी मदद करे , मेरी पत्नी और बेटी के इलाज के लिए मेरे पास पेसे भी नही है। ..  आगरा डोगरा जर्नलिस्ट


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...