बुधवार, 17 जून 2020

लावारिस मिली कार की गुत्थी सुलझाई

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)

हापुड़। 14 जून को बहादुरगढ क्षेत्र में मिली लावारिस कार का किया खुलासा। परिवार और पुलिस की आंखौं में धूल झौंकने के मकसद से कार छोड गया प्रेमी युगल। तेज तर्रार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार की पडताल में बुलंदशहर के हाजीपुर निवासी पिंटु का नोयडा की कुंती से प्रेम संबंध के चलते प्रेम विवाह के बाद परिवार में उपजे विवाद से

दोनो ने घर वालौं को गंगा में डूबकर मरने की दी धमकी और कार से सवार होकर पूठ मे गंगा किनारे  कार छोडकर फरार हो गये। बडी बात ये कि पहले प्रेमिका ने संबंधित थाना में प्रेमी के लापता होने की कराई थी गुमसुदगी। गंगा में डूबने के संकेत पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने गोताखोर और मोटर वोट से पूठ गंगा में कराई थी दोनो की तलाश।

लावारिस कार और संकेत मिलने पर नीरज कुमार की पैनी नजर से नही बच पाया प्रेमी युगल और गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...