अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड 40 व 46 मे करीब 20 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि अपने नगरपालिका चुनाव के समय मे वार्ड 40 की इन गलियों मे आयी थी। तब इन गलियों की हालत बहुत बुरी थी। तब मैने कालोनीवासियों को आश्वस्त करते हुये कहा था कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का स्थायी समाधान करवा दिया जायेगा और आज इन गलियों मे मैने विकास कार्यों की शुरुआत करवा दी है। जल्द ही बरसात से पहले ये सभी गलियां बनकर तैयार हो जायेगी तथा यंहा के निवासियों के हो रही परेशानी से निजात मिलेगी ।
हम और हमारी नगरपालिका के सभी अधिकारी अपनी तरफ से लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्य कराने के लिये प्रयासरत है आने वाले समय मे एक प्रदेश सरकार के दूारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोनी को एक बडा पैकेज मिलने वाला है जिससे लोनी मे विकास कार्य कराये जायेंगे । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने उपस्थित ठेकेदारों को सभी कार्य बरसात से पूर्व करने व कार्यों मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा।
इस अवसर पर कालोनीवासियों ने विकास कार्यों के लिये रंजीता धामा का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सभासद सरफराज त्यागी, सुधीर तोमर, कपिल मलिक, महेश त्यागी, विकास, महावीर मास्टर जी, रतन भाई, बाबू, कंवरपाल, शोभा, रेखा, पूजा, मरियम,शबनम मेवाती, मालती, लीला देवी, डिपंल तोमर, रजनी देवी सहित सैकड़ों की संख्या कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.