बुधवार, 17 जून 2020

कुत्तों को मोमोज खिलाकर किया विरोध

चायनीज़ मोमोज़ को कुत्ते को खिला कर चायनीज़ सामानो के विरोध मे उतरे सपाई

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। चायना का विरोध थम नहीं रहा है। चीन द्बारा भारतीय सैनिकों की हत्या से लोग आगबबूला हैं।शहर के चौराहे से लेकर गली कूचों तक लोग चायना के राष्ट्रपति का पुतला व झण्डा जला कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।इसी क्रम मे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने कल्याणी देवी चौराहे पर अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के नेत्रित्व में जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने चायनीज़ मोमोज़ और चाऊमिन को आवारा कुत्तों को खिला कर विरोध दर्ज कराया ।शाहिद ने कहा की यह वक़्त एकजुटता का है।हम सब देशवासी भारतीय सेना के हौसले के साथ खड़े हैं।शाहिद ने शहीद सैनिकों को श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए कहा की अफसोसनाक पहलू यह है की जिन सैनिकों के पास अपनी खुद की ज़मीन नहीं वह हमारी सरहद की रक्षा करने में अपने प्राणों की आहचती दे रहे हैं। शाहिद ने लोगों से अपील की के चायनीज़ सामानों का बहिष्कार करें।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने शहीदों को नमन करते हुए चायना को सख्त अन्दाज़ में सबक़ सिखाने का प्रधानमंत्री से आहवाहन किया।कहा चीन की कायराना हरकत से भारत का हर एक नागरिक मर्माहत है।नैनी के चकदोंदी में मो०शारिक़ द्बारा चायनीज़ सामानो की होली जला कर विरोध दर्ज कराया गया।विरोध और चायनीज़ सामानो का बहिष्कार करने वालों में मो०शारिक़,रविन्द्र यादव,शाहिद प्रधान,सै०मो०अस्करी,युनूस रज़ा,हुसैन मेंहदी,आमिर रिज़वी,अली हैदर,सौरभ यादव,आक़िब जावेद,बलवन्त यादव,रॉबिन लोहिया गिहार आदि शामिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-365, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, दिसंबर 31, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, ति...