शादी के बाद पति पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस बात को कभी नहीं झुठलाया जा सकता है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति पत्नी आपस में शेयर करने से बहुत कतराते हैं. इस बात में कई शक नहीं है कि हर किसी की लाइफ में कोई सीक्रेट जरूर होता है या फिर कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे वो किसी को नहीं बता पाते हैं। वहीं इन बातों को लेकर लो काफी परेशान भी रहते हैं। वहीं लोगों को शुरू से ही यही सिखाया जाता है कि पार्टनर से कुछ भी छिपाना उनके रिश्ते को खराब कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिन्हें हर पति पत्नि आपस में शेयर करने से कतराते हैं।
नाइट आउट
ज्यादातर लड़के नाइटआउट करते हैं। वहीं पति नाइटआउट की बातें अपनी पत्नी को बताने से कतराते हैं। वहीं पत्नियां अपने पति को शादी से पहले अपने रिलेशन के बारे में कभी नहीं बताती हैं। इतना ही नहीं शादी के बाद भी वे उनकी प्रोफाइल स्टॉक करना नहीं छोड़ती हैं। यह बात वे कभी भी अपनी पती को नहीं बताती हैं।
फैंटसीज
ज्यादा पति पत्नी यही सोचते हैं को दोनों परफेक्ट मैच हैं। वहीं दोनों एक दूसरे को यही यकीन दिलाते हैं को वो एक दूसरे को किसी को भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं हर दूसरी औरत और पुरूष शादी के बाद भी अपने क्रश के साथ होने की कल्पना करते हैं। ऐसे में वो उनका सबसे अच्छा दोस्त या कोई अजनबी भी हो सकता है। भले यह उनकी यह एक इमिजेनिशेन हो, लेकिन पति पत्नी कभी भी अपनी फैंटसीज के बारे में पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट
आज के समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। वहीं ज्यादातर पति पत्नी अपना प्राइवेट अकाउंट रखते हैं। जिससे वे अपने पुराने रिश्ते कनेक्ट करके रखते हैं। वहीं वो इस अकाउंट से छुपके से एक दूसरे पर नजर भी रखते हैं। इसके बारे में वो एक दूसरे को कभी नहीं बताते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.