शुक्रवार, 26 जून 2020

कौशाम्बी में प्रवेश कर गया टिड्डी दल

कौशाम्बी जिले में भी प्रवेश कर गया टिड्डियों का दल

किसानों के लिए चिंता का विषय कैसे करें फसलों की रक्षा किसान परेशान 

तिल्हापुर मोड़/कौशाम्बी। टिड्डियों का दल इन दिनों कौशांबी जनपद के यमुना नदी के किनारे के गांव में प्रवेश कर गया है। टिड्डियों के दल के प्रवेश कर जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। टिड्डियों का यह दल जिस खेतों में बैठता है उसकी पूरी फसल चटकर जाता है। जिससे किसान फसलों के नुकसान को देखकर चिंतित।

 कौशाम्बी जिले  के सीमा में प्रवेश किए टिड्डियों के दल ने चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ ,मनौरी बाजार ,चायल ,गिरिया. दुर्गापुर .नेवादा, तिलगोरी,  आदि गांव में इनके झुंड आसमान में देखे जा रहे हैं महीनों से टिड्डियों का दल देश मे जगह जगह घूम रहा है जो अब कौशाम्बी पहुँच चुका है। अब इस पर प्रशासन को ध्यान देने की मांग किसानों ने की है।

मदन कुमार केशरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...