शनिवार, 6 जून 2020

कम्युनिटी स्प्रेड को कवर करेगा 'कोरोना'

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस देश में अपने पैर पसारता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटे में अब तक  9887 नए केस सामने आए हैं जबकि 294 मरीजों की और मौत हो चुकी है। वहीं अगर  रिकवरी रेट पर नजर डालें तो  48.20 फीसद देखा जा सकता है। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है।यहां  कोरोना के मामलों की तादाद 80 हजार के पार हो गई है. 42, 224 लोगों का इलाज जारी है। अब तक 35156 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 2849 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में तमिलनाडु का दूसरा  नंबर है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 28694 हो गई है। 12, 700 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 15, 762 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण अब तक  232 लोगों की जान ले चुका है।


वहीं अगर बात की जाये  देश की राजधानी  दिल्ली  की तो यहां के हालात लगातार खराब बनते जा रहे हैं, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या  26 हजार से पार हो चुकी है।  जबकि 15, 311 मरीजों का  इलाज चल रहा है वहीं 10315 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक इस वायरस से  708  लोगों की जान जा चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...