शनिवार, 27 जून 2020

कम पैसों में करें अपना व्यवसाय

कम पैसो में शुरू करे अपना व्यवसाय ..स्वयं के साथ अन्य को भी दे रोजगार

बहुत ही कम लागत और निवेश में शुरू किए जा सकने वाले बिज़्नेस की कड़ी में आपके लिए हम लाए है कु़छ और चुनिन्दा बिज़्नेस जिनसे आप ना केवल अपना बल्कि दूरसो को भी रोजगार दे सकते है। रिक्रूटमेंट फर्म- रिक्रूटमेंट फर्म एक बहुत अच्छा और कम निवेश में शुरू किया जाने वाला बिज़नस आइडिया है। आप इस बिज़नस को अपने निवास स्थान से ही शुरू कर सकतें है, आपको इसके लिए केवल कुछ फोन कनेक्शन की आवश्यकता होगी, जो कि आजकल बहुत ही आसानी से और ना के बराबर निवेश में उपलब्ध है।

ऑनलाइन वेबसाइट- आज के समय में वेबसाइट बनाना एक छोटा और बहुत अधिक संभावनाओं वाला बिज़नस है। इससे अच्छा खासा लाभ कमाया जा सकता है। और इसे आप अपने पास उपलब्ध सिस्टम की सहायता से बिना किसी इनवेस्टमेंट के शुरू कर सकते है।

फ्रीलांसिंग – आप अपना स्वयं का फ्रीलांसिंग का व्यापार कभी भी शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको किसी तरह से पैसों की आवश्यकता नहीं होती। इसके लिए आपको अपना रिज्यूम किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर डालना होगा, अगर आपके पास कोई पुराना अनुभव हो, तो उसे भी आप अपने रिज्यूम में जोड़े।

पर्सनल ट्यूटर –अगर आपके पास पढ़ाने का हुनर है, तो बिना किसी निवेश के शुरू किया जाने वाला यह सबसे अच्छा बिज़नस है। इस बिज़नस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे कभी मंदी नहीं आती, यह हर समय एक जैसे चलने वाला व्यापार है और आपके अनुभव बढ़ने के साथ आपके व्यापार में तरक्की होना तय है, और आगे जा कर आप कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है।

इंटीरियर डिजाइनर –इंटीरियर डिजाइनर का व्यापार शुरू करना एक बहुत अच्छा बिज़नस आइडिया है, यह एक तरह का सर्विस प्रदान करने वाला बिज़नस है, जिसमे किसी निवेश की आवश्यकता नहीं होती। परंतु इसके लिए आपके पास एक खास ज्ञान और क्रिएटिविटी की आवश्यकता होती है।

मैच मेकिंग और वैडिंग प्लानर का व्यापार –आज कल ज़्यादातर शादी में प्रबंध के लिए मैच मेकर और वैडिंग प्लानर की आवश्यकता होती है। हालांकि हो सकता है कि इस व्यापार के लिए आपको कुछ निवेश करना पड़े, परंतु आज के समय में यह बहुत फायदे का व्यापार है।

रियल एस्टेट ब्रोकर या कंसल्टेंट का व्यापार –आप अपना स्वयं का रियल एस्टेट का व्यापार बिना किसी निवेश के शुरू कर सकते है। परंतु इसके लिए आपके पास कुछ संपत्ति खरीदने वालों और बेचने वालों के संपर्क होना आवश्यक है। आज के समय में अगर कोई व्यक्ति मकान किराए पर भी लेना चाहता है, तो उसे मध्यस्थ के रूप में रियल एस्टेट एजेंट की आवश्यकता होती है और इसमें भी आप पैसा कमा सकते है।

इन्शुरेंस कंसल्टेंट और एजेंट –आजकल कई लोगों को इन्शुरेंस से संबंधित जानकारी की आवश्यकता पढ़ती है, इसलिए यह आपके लिए व्यापार का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। परन्तु इसके लिए आपको उचित ज्ञान और डिग्री की आवयश्यकता होगी।

सिक्योरिटी एजेंसी –आज के समय में सिक्योरिटी एजेंसी लोगों का महत्वपूर्ण मुद्दा है, लोग आज कल इसके लिए पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार है। अगर आप यह व्यापार शुरू करना चाहते है, तो आपको इसके लिए कुछ व्यक्ति का प्रबंध करके उन्हे जरूरत की जगह सुरक्षा के लिए भेजना होगा और इसके जरिये आप मुनाफा कमा सकते है।

डांस, म्यूजिक और ड्राइंग क्लास –अगर आप इनमे से किसी चीज में पारंगत है, तो आपके लिए यह व्यापार का अच्छा विकल्प होगा। और आपके लिए यह व्यापार भी बिना किसी निवेश के उपलब्ध होगा।

कुकिंग क्लास का व्यापार –अगर आप पाक कला में माहिर है, तो कुकिंग क्लास आपके लिए अच्छा व्यापार का आइडिया है, हालांकि बड़ी-बड़ी कुकिंग क्लास में अच्छा-खासा निवेश होता है, परंतु अगर आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करना चाहते है तो आप बिना किसी निवेश के अपनी रसोई से ही इसे शुरू कर सकते है।

फिटनेस और योगा टीचर –अगर आपको योग और फिटनेस का ज्ञान है, तो आपके लिए यह व्यापार योग्य होगा। आप चाहे तो उद्यानों या अपने घर पर ही अपनी योगा क्लासेस शुरू करके कमाई कर सकते है।

बेबी सिटिंग –आजकल कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ने के कारण यह बिज़नस एक फायदे का सौदा है। इसके लिए आपको कोई निवेश की आवश्यकता नहीं है, आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है।

टिफिन सेंटर –अपने घर से अपने रोजाना के खाने के साथ अन्य व्यक्तियों के लिए कुछ एक्सट्रा खाना बनाकर आप अपना टिफिन सर्विस सेंटर व्यापार शुरू कर सकते है।

बुक बाइंडिंग का व्यापार –अगर आपको बूक बाइंडिंग करते आती है, तो यह आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि यह व्यापार आप घर बैठे ही और ना के बराबर निवेश में शुरू कर सकते है।

एडवोकेट प्रताप सिंह सुवाणा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...