मंगलवार, 23 जून 2020

कई नेताओं ने छोड़ी राष्ट्रीय जनता दल

पटना। विधानसभा चुनाव के पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों से आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के कई विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने आरजेडी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले सभी विधानसभा पार्षद विधान परिषद पहुंचे हुए हैं। वह विधान परिषद के सभापति से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए हैं। आरजेडी से इस्तीफा देने वाले कई नेता लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे है, लेकिन वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं थे। जिसके बाद सभी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।






कुछ दिन पहले ही जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली वाली है। लेकिन उस समय आरजेडी ने इनको सिर्फ अफवाह बताया था। लेकिन यह बात सही साबित हुई है। तेजस्वी ने खुद दावा किया था कि कुछ दिनों के बाद जेडीयू पार्टी गायब हो जाएगी। लेकिन उससे पहले ही तेजस्वी को बड़ा झटका लगा है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...